Ad

Ad
Powered by U Times

चिन्यालीसौड़ के खालसी में स्वास्थ्य कैंप लगाया, विभिन्न रोग से ग्रस्त मरीजों की स्वास्थ्य जांचें हुई

U Times, उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक स्थित पट्टी दिचली के ग्राम खालसी में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर खालसी में डॉक्टर ऋषिका रमोला की ओर से आयोजित स्वास्थ्य कैंप में 72 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाई वितरित की गई। 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर खालसी में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष महर ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत खालसी में आयोजित स्वास्थ्य कैंप में विभिन्न रोग से ग्रस्त मरीजों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बीपी, शुगर, तीन कैंसर में ओरल, सर्विक्स, ब्रेस्ट की जांच के अलावा हीमोग्लोबिन, ए एन सी चेकअप, ई रक्तकोष पर रजिस्ट्रेशन आदि हुआ।

इस मौके पर डॉक्टर ऋषिका रमोला, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष महर , फार्मासिस्ट अयोध्या प्रसाद पंत, एएनएम ऊषा, एएनएम अनुजा रमोला, ए फ सविता रावत, पवन सिंह, आशा, रीना देवी आदि स्टाफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ